AU Small Finance Bank Share Price: अमेरिकी फेड की मौद्रिक नीतियों के कमेटी की बैठक चल रही है और इसकी नीतियों का ऐलान होने से पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक है। इन सबके बीच एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा और यह 3% से अधिक उछल गया। इसकी वजह ये है कि सरकार ने इसमें विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के निवेशक चहक उठे। आज बीएसई पर यह 2.30% की बढ़त के साथ ₹993.45 के भाव पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 3.76% उछलकर ₹1007.65 पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड नया हाई लेवल है।
AU Small Finance Bank में कितने विदेशी निवेश को मिली मंजूरी?
डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को विदेशी निवेश की सीमा अपनी पेड-अप कैपिटल के 74% तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने स्मॉल फाइनेंस बैंक के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी जिसमें विदेशी निवेश की मौजूदा 49% की सीमा को बढ़ाकर प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के लिए दी गई अधिकतर मंजूरी तक करने की बात कही गई थी। स्मॉल फाइनेंस बैंक का कहना है कि विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाए जाने से इसे कंसालिडेटेड फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (FDI) पॉलिसी के तहत पर्याप्त विदेशी निवेश बनाए रखने में मदद मिलेगी। सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मंजूरी की वैधता पर कोई प्रतिबंध नहीं है। बता दें कि मौजूदा नियमों के तहत प्राइवेट सेक्टर बैंकों में ऑटोमैटिक रूट के जरिए 49% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी है और इससे अधिक यानी 74% तक हिस्सेदारी के लिए सरकार के मंजूरी की जरूरत पड़ती है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है और महज 9 महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। 18 मार्च 2025 को यह ₹479.00 के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 ही महीने में यह 110.37% उछलकर आज 10 दिसंबर 2025 को ₹1007.65 के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1175 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹650 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।