August auto sales estimates : बाजार की नजर कल से आने वाले अगस्त ऑटो बिक्री आंकड़ों पर है। इस पर बाजार का क्या है अनुमान ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि रिटेल बिक्री घट रही है। खासकर शहरी इलाकों में ऑटो बिक्री में ज्यादा गिरावट की उम्मीद है। डिमांड घटने से 4-व्हीलर डीलर इनवेंटरी बढ़ रही है। अगस्त में ग्रामीण इलाकों में 2-व्हीलर डिमांड बढ़ सकती है। वहीं, ट्रक बिक्री में सालाना आधार पर स्थिरता दिख सकती है। त्योहारों से पहले ट्रैक्टर बिक्री में सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है।
