Get App

August auto sales: ग्रामीण इलाकों में 2-व्हीलर डिमांड में बढ़त की उम्मीद, शहरी इलाकों की घट सकती है ऑटो बिक्री की रफ्तार

August auto sales : नोमुरा का अनुमान है कि अगस्त 2024 में मारुति की बिक्री सालाना आधार पर 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 180900 वाहन रह सकती है जो अगस्त 2023 में 189082 वाहन रही थी। अगस्त 2024 में हीरो मोटो की बिक्री सालाना आधार पर 0.1 फीसदी बढ़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 1:54 PM
August auto sales: ग्रामीण इलाकों में 2-व्हीलर डिमांड में बढ़त की उम्मीद, शहरी इलाकों की घट सकती है ऑटो बिक्री की रफ्तार
Auto sales : टीवीएस मोटर्स की बिक्री अगस्त 2024 में सालाना आधार पर 10.9 फीसदी की बढ़त के साथ 383400 वाहन रह सकती है

August auto sales estimates : बाजार की नजर कल से आने वाले अगस्त ऑटो बिक्री आंकड़ों पर है। इस पर बाजार का क्या है अनुमान ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि रिटेल बिक्री घट रही है। खासकर शहरी इलाकों में ऑटो बिक्री में ज्यादा गिरावट की उम्मीद है। डिमांड घटने से 4-व्हीलर डीलर इनवेंटरी बढ़ रही है। अगस्त में ग्रामीण इलाकों में 2-व्हीलर डिमांड बढ़ सकती है। वहीं, ट्रक बिक्री में सालाना आधार पर स्थिरता दिख सकती है। त्योहारों से पहले ट्रैक्टर बिक्री में सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है।

अगस्त ऑटो बिक्री पर नोमुरा का अनुमान

नोमुरा (Nomura) का अनुमान है कि अगस्त 2024 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री सालाना आधार पर 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ 74300 वाहन रह सकती है जो अगस्त 2023 में 78010 वाहन रही थी। इसी तरह अशोक लीलैंड ( Ashok Leyland)की बिक्री अगस्त 2024 में सालाना आधार पर 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 14600 वाहन रह सकती है जो अगस्त 2023 में 15576 वाहन रही थी।

नोमुरा का अनुमान है कि अगस्त 2024 में मारुति ( Maruti) की बिक्री सालाना आधार पर 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 180900 वाहन रह सकती है जो अगस्त 2023 में 189082 वाहन रही थी। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ( M&M Auto)की बिक्री अगस्त 2024 में सालाना आधार पर 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 67800 वाहन रह सकती है जो अगस्त 2023 में 70350 वाहन रही थी। वहीं, अगस्त 2024 में महिंद्रा ट्रैक्टर ( M&M Tractor) की बिक्री सालाना आधार पर 38 फीसदी की बढ़त के साथ 22500 ट्रैक्टर रह सकती है जो अगस्त 2023 में 21676 ट्रैक्टर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें