Get App

ऑटो सेक्टर को रूरल डिमांड और बेहतर एक्सपोर्ट का मिला सहारा, M&M की रफ्तार सबसे तेज

Auto Sector: महिंदा एंड महिंद्रा को SUV पर फोकस बनाए रखने का फायदा मिला है। दूसरी ऑटो कंपनियां जहां हैचबैक, सेडान सहित हर तरह की गाड़ियों पर फोकस करती हैं, वही महिंद्रा का जोर एसयूवी पर रहा है। ग्राहकों की दिलचस्पी एसयूवी में बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 6:17 PM
ऑटो सेक्टर को रूरल डिमांड और बेहतर एक्सपोर्ट का मिला सहारा, M&M की रफ्तार सबसे तेज
पैसेंजर व्हीकल (पीवी) सेगमेंट में डिमांड कमजोर रही। उधर, टू-व्हीलर्स सेगमेंट में सेल्स स्ट्रॉन्ग रही। इसमें ग्रामीण इलाकों में अच्छी मांग का हाथ है।

ऑटो कंपनियों के लिए मई 2025 बहुत अच्छा नहीं रहा। सेल्स वॉल्यूम कमजोर रहा। पैसेंजर व्हीकल (पीवी) सेगमेंट में डिमांड कमजोर रही। उधर, टू-व्हीलर्स सेगमेंट में सेल्स स्ट्रॉन्ग रही। इसमें ग्रामीण इलाकों में अच्छी मांग का हाथ है। एक्सपोर्ट डिमांड में भी इम्प्रूवमेंट देखने को मिला। खासकर लैटिन अमेरिका और मध्यपूर्व से अच्छी मांग देखने को मिली।

महिंद्रा को एसयूवी पर फोकस का मिला फायदा

महिंदा एंड महिंद्रा को SUV पर फोकस बनाए रखने का फायदा मिला है। दूसरी ऑटो कंपनियां जहां हैचबैक, सेडान सहित हर तरह की गाड़ियों पर फोकस करती हैं, वही महिंद्रा का जोर एसयूवी पर रहा है। ग्राहकों की दिलचस्पी एसयूवी में बढ़ी है। इससे महिंद्रा की सेल्स वॉल्यूम में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। मई में Hyundai की सेल्स पर उसके प्लांट मेंटेनेंस शटडाउन का असर पड़ा। इसके बावजूद घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेल्स में यह Tata Motors से आगे रही।

स्कूटी की डिमांड में उछाल से टीवीएस मोटर की बढ़ी चमक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें