Avanti Feeds Stock Price: अवंती फीड्स के शेयरों में 5 मार्च को दिन में 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 815 रुपये छुआ। हालांकि बाद में बढ़त थोड़ी कम हो गई। शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा मजबूती के साथ 786.40 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी सब्सिडियरी अवंती पेट केयर प्राइवेट लिमिटेड (APCPL) ने भारत के पेट (पालतू जानवर या पक्षी) फूड सेगमेंट में कदम रखा है। कंपनी ने हैदराबाद में अपना कैट फूड ब्रांड Avant Frust लॉन्च किया है। इस अपडेट के बाद अवंती फीड्स के शेयरों में खरीद बढ़ी।