Get App

DMart share price: 1 महीने में 19% उछला स्टॉक, अभी 36% तेजी का दम; CLSA ने दी खरीदने की सलाह

DMart share price: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) के शेयर पिछले 1 महीने में 19% चढ़े हैं। ब्रोकरेज फर्म CLSA को अभी इसमें 36% संभावित तेजी दिख रही है। जानिए DMart के शेयरों पर किस वजह से बुलिश है CLSA...

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 7:15 PM
DMart share price: 1 महीने में 19% उछला स्टॉक, अभी 36% तेजी का दम; CLSA ने दी खरीदने की सलाह
एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) के प्रमोटर राधाकिशन दमानी हैं।

DMart share price:  हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट (DMart) की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd.) के शेयर मंगलवार, 26 अगस्त को 2% तक चढ़ गए। इसका कारण यह है कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस स्टॉक पर अपना ‘हाई कन्विक्शन आउटकर्फॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखा। हालांकि, बाद में ओवरऑल मार्केट में कमजोर सेंटीमेंट और मुनाफावसूली के चलते स्टॉक लाल निशान में बंद हुआ।

Avenue Supermarts पर CLSA की राय

CLSA का कहना है कि डीमार्ट की सबसे बड़ी ताकत ग्राहकों के साथ मजबूत जुड़ाव, लगातार कम दाम और बेहतर प्रोडक्ट असॉर्टमेंट है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन अभी उस तेजी को पूरी तरह नहीं दिखाता, जो स्टोर विस्तार, प्राइवेट लेबल्स पर बढ़ते फोकस और मुनाफे की मजबूती से आ सकती है।

CLSA ने Avenue Supermarts के लिए ₹6,406 का प्राइस टारगेट दिया है। यह स्टॉक के मौजूदा स्तर से करीब 36% की संभावित तेजी का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें