Get App

D-Mart Shares: 19% तक गिर सकता है एवेन्यू सुपरमार्ट्स का स्टॉक! Citi ने दी बेचने की सलाह

Avenue Supermarts Share Price: शेयर पर कवरेज करने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 12 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 9 ने शेयर को 'होल्ड' और 10 अन्य ने 'सेल' रेटिंग दी है। शेयर को लेकर Citi सतर्क बनी हुई है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर एक महीने में 18 प्रतिशत मजबूत हुआ है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 4:09 PM
D-Mart Shares: 19% तक गिर सकता है एवेन्यू सुपरमार्ट्स का स्टॉक! Citi ने दी बेचने की सलाह
Avenue Supermarts में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Avenue Supermarts Stock Price: डीमार्ट सुपरमार्केट चेन ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर आगे 19 प्रतिशत तक की गिरावट देख सकता है। ऐसा संकेत ब्रोकरेज की ओर से तय किए गए टारगेट प्राइस से मिल रहा है। ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 3350 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के 4 अप्रैल को बीएसई पर बंद भाव से 17 प्रतिशत कम है। वहीं मॉर्गन स्टेनली ने 'अंडरवेट' रेटिंग दी है। शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3,260 रुपये प्रति शेयर है, जो कि वर्तमान कीमत से 19 प्रतिशत कम है।

दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 4 अप्रैल को दिन में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। बीएसई पर कीमत 3941.05 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4039 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.6 लाख करोड़ रुपये है।

मार्च तिमाही में रेवेन्यू 17 प्रतिशत बढ़ा

एक दिन पहले Avenue Supermarts ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया था। तिमाही के दौरान कंपनी ने 14,462.39 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू कमाया है। यह एक साल पहले के रेवेन्यू 12,393.46 करोड़ रुपये से 16.7 प्रतिशत ज्यादा है। तिमाही के दौरान 28 नए स्टोर खोले गए। इसके चलते तिमाही के खत्म होने पर स्टोर्स की संख्या 415 थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान 50 नए डीमार्ट स्टोर खुले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें