Avenue Supermarts Stock Price: डीमार्ट सुपरमार्केट चेन ऑपरेट करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर आगे 19 प्रतिशत तक की गिरावट देख सकता है। ऐसा संकेत ब्रोकरेज की ओर से तय किए गए टारगेट प्राइस से मिल रहा है। ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 3350 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के 4 अप्रैल को बीएसई पर बंद भाव से 17 प्रतिशत कम है। वहीं मॉर्गन स्टेनली ने 'अंडरवेट' रेटिंग दी है। शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3,260 रुपये प्रति शेयर है, जो कि वर्तमान कीमत से 19 प्रतिशत कम है।
