मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Dimensions Corporate Finance Services के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में दर्द बहुत है लेकिन पैनिक में आकर बिकवाली करने की जरूरत नहीं है। बाजार में इस समय ये गलत बात फैल गई है कि बाजार में सिर्फ मिडकैप में परेशानी है, लार्ककैप बिल्कुल ठीक है। सही बात ये है कि लार्ज कैप की भी काफी पिटाई हो रही है। ट्रेंट जैसा शेयर भी 8000 रुपए से गिरकर 5000 रुपए पर आ गया है। ऐसे में इस बात में न आएं कि मिड कैप कंपनियां अब खतम हो गई है। यहां ये बात जरूर है कि मिडकैप में तमाम कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे हैं।