Market Views: पिछला एक साल बाजार के लिए खास रिटर्न वाला नहीं रहा है। लेकिन नए संवत में बाजार के मूड सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है। नए संवत में कमाई की थीम क्या होगी, किन सेक्टर्स और शेयर्स में अच्छा पैसा बनेगा? इस पर खास चर्चा करते हुए ELIXIR EQUITIES के DIRECTOR दीपन मेहता ने कहा कि नए संवत में पिछले 2 सालों से फ्लैट रही कॉर्पोरेट्स अर्निंग में सुधार देखने को मिलेगा। ब्याज दरों और जीएसटी की दरों में कटौती से इकोनॉमी में सुधार आया है। अमेरिका के साथ टैरिफ के मुद्दे पर बाजार का नजर बनी हुई है। अगर यूएस के साथ टैरिफ मामले में पॉजिटिव सुधार आता है तो बाजार में तेजी का और भी ट्रिगर बन सकता है। दीपन मेहता ने आगे कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बाजार नए संवत में शानदार रिटर्न देगा।
