Get App

अच्छे नतीजों से बेहतर हो रहे है वैल्यूएशन, नए संवत में इन सेक्टर और शेयरों में बनेगा पैसा

दीपन मेहता ने कहा कि नए संवत में पिछले 2 सालों से फ्लैट रही कॉर्पोरेट्स अर्निंग में सुधार देखने को मिलेगा। ब्याज दरों और जीएसटी की दरों में कटौती से इकोनॉमी में सुधार आया है। अमेरिका के साथ टैरिफ के मुद्दे पर बाजार का नजर बनी हुई है। अगर यूएस के साथ टैरिफ मामले में पॉजिटिव सुधार आता है तो बाजार में तेजी का और भी ट्रिगर बन सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 11:55 AM
अच्छे नतीजों से बेहतर हो रहे है वैल्यूएशन, नए संवत में इन सेक्टर और शेयरों में बनेगा पैसा
पिछले कुछ तिमाहियों में ग्रोथ कंपनियों में करेक्शन आया था। हालांकि उनके अर्निंग बढ़े है।

Market Views: पिछला एक साल बाजार के लिए खास रिटर्न वाला नहीं रहा है। लेकिन नए संवत में बाजार के मूड सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है। नए संवत में कमाई की थीम क्या होगी, किन सेक्टर्स और शेयर्स में अच्छा पैसा बनेगा? इस पर खास चर्चा करते हुए ELIXIR EQUITIES के DIRECTOR दीपन मेहता ने कहा कि नए संवत में पिछले 2 सालों से फ्लैट रही कॉर्पोरेट्स अर्निंग में सुधार देखने को मिलेगा। ब्याज दरों और जीएसटी की दरों में कटौती से इकोनॉमी में सुधार आया है। अमेरिका के साथ टैरिफ के मुद्दे पर बाजार का नजर बनी हुई है। अगर यूएस के साथ टैरिफ मामले में पॉजिटिव सुधार आता है तो बाजार में तेजी का और भी ट्रिगर बन सकता है। दीपन मेहता ने आगे कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बाजार नए संवत में शानदार रिटर्न देगा।

इन शेयरों में तेजी की संभावनाएं

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ तिमाहियों में ग्रोथ कंपनियों में करेक्शन आया था। हालांकि उनके अर्निंग बढ़े है। हमारा फोकस रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर इक्विपमेंट , सोलार इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी सेक्टर काफी अच्छे लग रहे है। इसके अलावा ज्लेवरी कंपनियां ( सेनको गोल्ड, टाइटन, कल्याण ज्वेलर्स) जैसे शेयरों में भी अच्छा कंफर्ट मिल रहा है। वहीं ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर में यात्रा ऑनलाइन, BLS Intl SVCS जैसे शेयर काफी अच्छे लग रहे है। ये सभी कंपनियां हाई ग्रोथ कंपनियां है जो रीजनेबल वैल्यूएशन पर उपलब्ध है।

अभी आईटी कंपनियों से हैं दूर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें