Get App

Axis Bank Share: अच्छे नतीजों के बाद 4% टूटा शेयर, बना निफ्टी का टॉप लूजर, क्या ये निवेश का हैं सही समय

Axis Bank Share: एक्सिस बैंक का Q4 नतीजा बाजार को पसंद नहीं आया। अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर इंट्रा-डे में करीब 4 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 10:04 AM
Axis Bank Share: अच्छे नतीजों के बाद 4% टूटा शेयर, बना निफ्टी का टॉप लूजर, क्या ये निवेश का हैं सही समय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि 7100 करोड़ साथ Q4 में मुनाफा फ्लैट रहा।

Axis Bank Share:  एक्सिस बैंक का Q4 नतीजा बाजार को पसंद नहीं आया। अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर इंट्रा-डे में करीब 4 फीसदी टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। बता दें कि चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफा फ्लैट रहा। लेकिन ब्याज से कमाई 5% से ज्यादा बढ़ी है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार दिखा। बैंक की असेट क्वॉलिटी भी बेहतर हुई। वहीं ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है।

बता दें कि एक्सिस बैंक का शेयर 25 अप्रैल को 10.02 बजे के आसपास एनएसई पर 4.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1157 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। इस गिरावट के साथ ही बैंक का मार्केट कैप 357,763 करोड़ रुपये है। 1 हफ्ते में शेयर में 3.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

क्या है जेफरीज की राय 

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि 7100 करोड़ साथ Q4 में मुनाफा फ्लैट रहा। Q4 में अनुमान मुताबिक मुनाफा रहा। हालांकि कम क्रेडिट कॉस्ट से मुनाफे को बूस्ट मिला है , लेकिन ट्रेजरी इनकम रही। जेफरीज ने कहा कि एक्सिस बैंक ग्रोथ और एसेट क्वालिटी के लिहाज से दूसरे बैंकों से पीछे रही। बैंक के NIMs आंकड़े बेहतर रहे। ग्रोथ, लिक्विडिटी सुधरने से बैंक को फायदा संभव है। ब्रोकरेज ने रेट कट के चलते EPS अनुमान घटाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें