Axis Bank Share: एक्सिस बैंक का Q4 नतीजा बाजार को पसंद नहीं आया। अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। शेयर इंट्रा-डे में करीब 4 फीसदी टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। बता दें कि चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफा फ्लैट रहा। लेकिन ब्याज से कमाई 5% से ज्यादा बढ़ी है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार दिखा। बैंक की असेट क्वॉलिटी भी बेहतर हुई। वहीं ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है।