Get App

Axis Bank का शेयर 6% क्रैश, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?

Axis Bank Shares: एक्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में इसका भाव 6% तक टूटकर 1,090 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसके बाद कुछ प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर की रेटिंग को घटा दिया। एक्सिस बैंक ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिन्हें बाजार ने निराशाजनक माना

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:46 AM
Axis Bank का शेयर 6% क्रैश, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?
Axis Bank Shares: पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 8.71 फीसदी की गिरावट आई है

Axis Bank Shares: एक्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में इसका भाव 6% तक टूटकर 1,090 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसके बाद कुछ प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर की रेटिंग को घटा दिया। एक्सिस बैंक ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिन्हें बाजार ने निराशाजनक माना।

क्यों टूटा शेयर?

ब्रोकरेज फर्म Nuvama और JPMorgan ने एक्सिस बैंक के शेयर पर अपनी रेटिंग घटा दी है।

  • - Nuvama ने इसे ‘बाय’ से ‘होल्ड’ में बदला और इसका टारगेट प्राइस ₹1,400 से घटाकर ₹1,180 कर दिया।
  • -JPMorgan ने भी रेटिंग को ‘ओवरवेट’ से ‘न्यूट्रल’ में बदला और टारगेट प्राइस ₹1,315 से घटाकर ₹1,265 कर दिया।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें