Axis Bank Shares: एक्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में इसका भाव 6% तक टूटकर 1,090 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसके बाद कुछ प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर की रेटिंग को घटा दिया। एक्सिस बैंक ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिन्हें बाजार ने निराशाजनक माना।