Credit Cards

L&T Finance में ब्लॉक डील के जरिए बिके 8.82 करोड़ शेयर, कीमत 3% चढ़ी

L&T Finance Share Price: यह सौदा 1,500 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वैल्यूएशन पर हो सकता है। इस संभावित लेन-देन में बेन कैपिटल के साथ BNP पारिबा फाइनेंशियल SNC, एडवाइजर के रूप में शामिल है। मार्च 2024 के आखिर तक L&T Finance में 65.86 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास और 34.14 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी।

अपडेटेड Jun 13, 2024 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी, L&T Finance के लगभग 8.82 करोड़ शेयरों के बराबर है।

L&T Share Price: L&T फाइनेंस लिमिटेड में एक ब्लॉक डील के जरिए करीब 8.82 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। बायर्स और सेलर्स के बारे में डिटेल कनफर्म नहीं है लेकिन एक दिन पहले CNBC-TV18 ने सोर्सेज के हवाले से खबर दी थी कि प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल, L&T फाइनेंस लिमिटेड में अपनी 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर सकती है। L&T फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है और इसका पुराना नाम L&T फाइनेंस होल्डिंग्स था।

सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, बेन कैपिटल अपने सहयोगियों BC एशिया इन्वेस्टमेंट VI और BC एशिया ग्रोथ इनवेस्टमेंट के माध्यम से 169.17 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हिस्सेदारी की बिक्री कर सकती है। 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी, L&T Finance के लगभग 8.82 करोड़ शेयरों के बराबर है।

इस संभावित लेन-देन में बेन कैपिटल के साथ BNP पारिबा फाइनेंशियल SNC, एडवाइजर के रूप में शामिल है। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह सौदा 1,500 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वैल्यूएशन पर हो सकता है। सितंबर 2023 में बेन कैपिटल ने L&T Finance में 2.82% हिस्सेदारी 910 करोड़ रुपये में बेची थी।


L&T Finance के शेयर में 3% तेजी 

13 जून को L&T Finance के शेयर में तेजी है। बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ 175 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 5 प्रतिशत तक चढ़ा और 179 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। ट्रेडिंग बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत की मजबूती के साथ 175.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप करीब 44000 करोड़ रुपये है। मार्च 2024 के आखिर तक L&T Finance में 65.86 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास और 34.14 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी।

Paytm नहीं लाएगी खुद के जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट, रजिस्ट्रेशन विदड्रॉल को IRDAI ने किया मंजूर; शेयर 5% उछला

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।