Bajaj Auto Share Price: घरेलू मार्केट में खरीदारी का माहौल लौटा तो बजाज ऑटो का भी शेयर रॉकेट बन गया। इससे पहले महज 5 महीने में 42 फीसदी से अधिक टूटकर मार्च की शुरुआत में यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि फिर मार्केट का सपोर्ट मिला तो हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक ऑटो पर सवार होकर इसके शेयर रॉकेट बन गए और लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। आज की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 7592.45 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 7620.00 रुपये पर पहुंच गया था।