Get App

Bajaj Auto के शेयरों ने क्यों पकड़ी रफ्तार? तीन दिनों में 3% से अधिक उछाल

Bajaj Auto Share Price: रिकॉर्ड हाई से करीब 43 फीसदी टूटने के बाद बजाज ऑटो के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी। ऐसे में लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। जानिए कि बजाज ऑटो के शेयरों में इस तेजी की वजह क्या है? चेक करें कि बजाज ऑटो के शेयरों की पिछले एक साल में कैसी चाल रही?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 11:04 AM
Bajaj Auto के शेयरों ने क्यों पकड़ी रफ्तार? तीन दिनों में 3% से अधिक उछाल
Bajaj Auto ने पिछले महीने के आखिरी दिन इलेक्ट्रिक ऑटो का एक ब्रांड बजाज गोगो (Bajaj GoGo) लॉन्च किया था।

Bajaj Auto Share Price: घरेलू मार्केट में खरीदारी का माहौल लौटा तो बजाज ऑटो का भी शेयर रॉकेट बन गया। इससे पहले महज 5 महीने में 42 फीसदी से अधिक टूटकर मार्च की शुरुआत में यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि फिर मार्केट का सपोर्ट मिला तो हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक ऑटो पर सवार होकर इसके शेयर रॉकेट बन गए और लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। आज की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 7592.45 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 7620.00 रुपये पर पहुंच गया था।

Bajaj Auto के शेयर इलेक्ट्रिक ऑटो पर सवार भर रहे फर्राटा

बजाज ऑटो ने पिछले महीने के आखिरी दिन इलेक्ट्रिक ऑटो का एक ब्रांड बजाज गोगो (Bajaj GoGo) लॉन्च किया था। इस ब्रांड के तीन वैरिएंट्स P5009, P5012, और P7012 लॉन्च किए गए हैं। इसमें पी का मतलब पैसेंजर से है, और इसके बाद के दो डिजिट्स यानी 50 और 70 साइज और आखिरी के दो अंक यानी कि 9 और 12 बैट्री कैपेसिटी हैं जैसे कि 9 kWh और 12 kWh। इसकी रेंज सिंगल चार्जिंग में 251 किमी है जो इस सेगमेंट में सबसे अधिक है। इसके अलावा पहली बार इस सेगमेंट में बजाज ने ऑटो हजार्ड और एंटी-रोल डिटेक्शन जैसे टैक फीचर्स पेश किए हैं। इसमें पावरफुल एलईडी लाइट्स और हिल होल्ड एसिस्ट भी हैं। बजाजा गोगो पी5009 की एक्स-शोरूम प्राइस ₹3,26,797 और पी7012 की ₹3,83,004 रखी गई है। ऑथराइज्ड डीलर स्टोर पर इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

रिकॉर्ड हाई से 40% नीचे हैं शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें