Bajaj Finance Stock Split: बजाज ग्रुप की NBFC बजाज फाइनेंस ने अपने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। यह 16 जून 2025 फिक्स की गई है। कंपनी के बोर्ड ने इस साल अप्रैल में बोनस शेयर दिए जाने और स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए शेयर बाजारों को बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के तहत बजाज फाइनेंस का 2 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूटेगा।