पिछले एक साल से Bajaj Finance के शेयरों को लेकर निवशकों के बीच सेंटीमेंट कमजोर रहा है। लेकिन, बेहतर प्रदर्शन की वजह से एनालिस्ट्स का भरोसा इसके शेयरों पर बना हुआ है। बीते एक साल में यह शेयर 2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी 11 फीसदी चढ़ा है। इसकी वजह यह है कि निवेशकों को अनसेक्योर्ड लोन मार्केट में बढ़ती प्रतियोगिता की चिंता सता रही है। एनालिस्ट्स इसलिए इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं, क्योंकि पिछले पांच साल में कंपनी की कमाई 34 फीसदी और बिक्री 27 फीसदी की दर से बढ़ी है। मनीकंट्रोल की 'कंटरेरियन अपग्रेड' की लिस्ट में बजाज फाइनेंस शामिल है।