Get App

Bajaj Finance के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जता रहे एनालिस्ट्स, लेकिन इनवेस्टर्स बरत रहे सावधानी, जानिए वजह

बीते एक साल में यह शेयर 2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी 11 फीसदी चढ़ा है। इसकी वजह यह है कि निवेशकों को अनसेक्योर्ड लोन मार्केट में बढ़ती प्रतियोगिता की चिंता सता रही है। एनालिस्ट्स इसलिए इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं, क्योंकि पिछले पांच साल में कंपनी की कमाई 34 फीसदी और बिक्री 27 फीसदी की दर से बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 10:36 PM
Bajaj Finance के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जता रहे एनालिस्ट्स, लेकिन इनवेस्टर्स बरत रहे सावधानी, जानिए वजह
बजाज फाइनेंस के शेयरों में निवेश करने की सलाह 24 एनालिस्ट्स ने दी है। एक साल पहले एनालिस्ट्स की संख्या 19 थी।

पिछले एक साल से Bajaj Finance के शेयरों को लेकर निवशकों के बीच सेंटीमेंट कमजोर रहा है। लेकिन, बेहतर प्रदर्शन की वजह से एनालिस्ट्स का भरोसा इसके शेयरों पर बना हुआ है। बीते एक साल में यह शेयर 2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी 11 फीसदी चढ़ा है। इसकी वजह यह है कि निवेशकों को अनसेक्योर्ड लोन मार्केट में बढ़ती प्रतियोगिता की चिंता सता रही है। एनालिस्ट्स इसलिए इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं, क्योंकि पिछले पांच साल में कंपनी की कमाई 34 फीसदी और बिक्री 27 फीसदी की दर से बढ़ी है। मनीकंट्रोल की 'कंटरेरियन अपग्रेड' की लिस्ट में बजाज फाइनेंस शामिल है।

24 एनालिस्ट्स ने दी खरीदने की सलाह

बजाज फाइनेंस के शेयरों में निवेश करने की सलाह 24 एनालिस्ट्स ने दी है। एक साल पहले एनालिस्ट्स की संख्या 19 थी। जुलाई में विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर पर अपनी राय 'आउटपरफॉर्म' से 'बाय' कर दी। उसने टारगेट प्राइस 6,600 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया। जून तिमाही में बजाज फाइनेंस के एसेट अंडर मैनेजमेंट की ग्रोथ तिमाही दर तिमाही आधार पर 9 फीसदी रही। एनालिस्ट्स ने इसके 6-7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। CLSA ने कहा कि इतनी बड़ी एनबीएफसी के लिए इतनी ज्यादा ग्रोथ सामान्य नहीं है।

इन ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाए टारगेट प्राइस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें