Bajaj Finance share: बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने आज 5 फरवरी को 8587 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। कंपनी के शेयर में आज लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में स्टॉक ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। 21 नवंबर को शेयर ने ₹6451 का निचला स्तर बनाया था, जहां से यह सिर्फ दो महीनों में 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5.26 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
Bajaj Finance के तिमाही नतीजे
बजाज फाइनेंस ने दिसंबर तिमाही के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23 फीसदी की नेट इंटरेस्ट इनकम दर्ज की, जबकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में इसका नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़ा। इस अवधि में एसेट क्वालिटी सालाना आधार पर स्थिर रही।
वित्तीय वर्ष 2026 में बजाज फाइनेंस को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 25 फीसदी की वृद्धि और क्रेडिट कॉस्ट 2% रहने की उम्मीद है, बशर्ते कि मार्च तिमाही का आंकड़ा 200 बेसिस प्वाइंट से 205 बेसिस प्वाइंट के बीच हो।
बजाज फाइनेंस के मौजूदा एमडी और सीईओ राजीव जैन ने नतीजों पर कहा कि वह कंपनी में बने रहना चाहते हैं और "उम्मीद है" कि वह कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों की रणनीतियों को आकार देने में सक्रिय रूप से शामिल होंगे।
Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट
बजाज फाइनेंस पर 38 एनालिस्ट्स ने कवरेज किया है, जिनमें से 28 ने इसे "Buy" रेटिंग दी है। इनमें से तीन एनालिस्ट्स, फिलिप सिक्योरिटीज, CLSA और BNP पारिबा के अनुसार, शेयर ₹10000 के स्तर को छू सकता है। फिलिप सिक्योरिटीज और CLSA स्टॉक के लिए ₹10,000 का टारगेट प्राइस रखा है। इसके अलावा, BNP पारिबा ने भारत के सबसे बड़े नॉन-बैंक लेंडर के लिए ₹10020 का टारगेट तय किया है। अन्य 10 एनालिस्ट्स में से पांच ने शेयर पर "होल्ड" और "सेल" रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।