Bajaj Finance share: बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने आज 5 फरवरी को 8587 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। कंपनी के शेयर में आज लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में स्टॉक ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। 21 नवंबर को शेयर ने ₹6451 का निचला स्तर बनाया था, जहां से यह सिर्फ दो महीनों में 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5.26 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
