Get App

Bajaj Finance का शेयर दो महीने में 30% भागा, ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

Bajaj Finance ने दिसंबर तिमाही के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23 फीसदी की नेट इंटरेस्ट इनकम दर्ज की, जबकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में इसका नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़ा। इस अवधि में एसेट क्वालिटी सालाना आधार पर स्थिर रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 5:00 PM
Bajaj Finance का शेयर दो महीने में 30% भागा, ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस
Bajaj Finance share: बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने आज 5 फरवरी को 8587 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया।

Bajaj Finance share: बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने आज 5 फरवरी को 8587 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। कंपनी के शेयर में आज लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में स्टॉक ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। 21 नवंबर को शेयर ने ₹6451 का निचला स्तर बनाया था, जहां से यह सिर्फ दो महीनों में 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5.26 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Bajaj Finance के तिमाही नतीजे

बजाज फाइनेंस ने दिसंबर तिमाही के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23 फीसदी की नेट इंटरेस्ट इनकम दर्ज की, जबकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में इसका नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़ा। इस अवधि में एसेट क्वालिटी सालाना आधार पर स्थिर रही।

वित्तीय वर्ष 2026 में बजाज फाइनेंस को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 25 फीसदी की वृद्धि और क्रेडिट कॉस्ट 2% रहने की उम्मीद है, बशर्ते कि मार्च तिमाही का आंकड़ा 200 बेसिस प्वाइंट से 205 बेसिस प्वाइंट के बीच हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें