Get App

Bajaj Finance में आ सकती है बड़ी रैली, RBL Bank के साथ एग्रीमेंट टूटने के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश

Bajaj Finance के शेयरों में पिछले 6 महीने में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक यह स्टॉक करीब 9 फीसदी गिरा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 10 फीसदी का नुकसान हुआ है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 68 परसेंट का रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 4:56 PM
Bajaj Finance में आ सकती है बड़ी रैली, RBL Bank के साथ एग्रीमेंट टूटने के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश
Bajaj Finance: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बजाज फाइनेंस के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Bajaj Finance share price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बजाज फाइनेंस के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज 2 दिसंबर को 1.12 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 6651.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 7829.95 रुपये और 52-वीक लो 6190 रुपये है।

RBL Bank के साथ टूटा एग्रीमेंट

RBL बैंक और बजाज फाइनेंस के बीच आठ साल पुराना एग्रीमेंट खत्म हो गया है। दोनों कंपनियों ने नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करना बंद कर दिया है। पिछले महीने की चर्चा के बाद शुक्रवार को कंपनियों ने इस फैसले पर सहमति जताई है।

Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की क्या है राय?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें