Bajaj Finance share price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बजाज फाइनेंस के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज 2 दिसंबर को 1.12 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 6651.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 7829.95 रुपये और 52-वीक लो 6190 रुपये है।