Get App

Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस का शेयर 5% टूटा, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब ब्रोकरेज क्या दे रहे टारगेट?

Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस के शेयरों का भाव आज 30 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी तक लुढ़ककर 8,582 रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने मंगलवार देर शाम अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जो बाजार के अनुमानों से थोड़े कम रहे। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय सामने आई है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 10:09 AM
Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस का शेयर 5% टूटा, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब ब्रोकरेज क्या दे रहे टारगेट?
Bajaj Finance Shares: HSBC ने बजाज फाइनेंस के शेयर को सबसे अधिक 10,800 रुपये का टारगेट दिया है

Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस के शेयरों का भाव आज 30 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 5 फीसदी तक लुढ़ककर 8,582 रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने मंगलवार देर शाम अपने तिमाही नतीजे जारी किए, जो बाजार के अनुमानों से थोड़े कम रहे। नतीजों के साथ बजाज फाइनेंस ने बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट, एक स्पेशल डिविडेंड और फाइनेंल डिविडेंड का भी ऐलान किया। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों की इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय सामने आई है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने बजाज फाइनेंस पर 'Buy' रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका प्राइस टारगेट 10,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। HSBC के मुताबिक, एनबीएफसी सेगमेंट में ICICI बैंक के बाद सबसे मजबूत अर्निंग क्वालिटी बजाज फाइनेंस की ही है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान बजाज फाइनेंस का EPS ग्रोथ 25% CAGR रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, उसने इनकम ग्रोथ के अनुमानों में मामूली कटौती की है और NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) के FY26 में FY25 के समान रहने का अनुमान जताया है।

जेफरीज का भरोसा बरकरार, ₹10,440 का टारगेट

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी बजाज फाइनेंस पर 'Buy' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹10,440 रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के तिमाही नतीजे उसके अनुमानों के मुताबिक रहे हैं। जेफरीज के मुताबिक, बजाज फाइनेंस के नए CEO अनूप साहा की अगुआई में पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं और उन्होंने निकट भविष्य के लिए थोड़ी संयमित ग्रोथ गाइडेंस दी है, जबकि लॉन्ग टर्म ROE आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें