Get App

Suzlon Energy Shares: साल भर में 30% गिरा सुजलॉन का शेयर! जानें सितंबर तिमाही के कैसे रह सकते हैं नतीजे

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक साल में लगभग 30% की गिरावट देखी गई है। निवेशकों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे इस गिरावट को रोक पाएंगे या नहीं। ब्रोकेरज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी के रेवेन्यू में सितंबर तिमाही के दौरान उछाल देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके नतीजे फ्लैट यानी लगभग स्थिर रह सकते हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 2:35 PM
Suzlon Energy Shares: साल भर में 30% गिरा सुजलॉन का शेयर! जानें सितंबर तिमाही के कैसे रह सकते हैं नतीजे
Suzlon Energy Shares: मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के लिए 80 रुपये के टारगेट प्राइस को बरकरार रखा है

Suzlon Energy Shares: विंड टरबाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक साल में लगभग 30% की गिरावट देखी गई है। निवेशकों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे इस गिरावट को रोक पाएंगे या नहीं। ब्रोकेरज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी के रेवेन्यू में सितंबर तिमाही के दौरान उछाल देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके नतीजे फ्लैट यानी लगभग स्थिर रह सकते हैं।

मोतीलाल ओसवाल ने नतीजों को लेकर अपने पूर्वानुमान देते हुए कहा कि सुजलॉन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 32% बढ़कर ₹2,785.20 करोड़ तक पहुंच सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में लगभग 365 मेगावॉट (MW) विंड टरबाइन का एग्जिक्यूशन किया है। यह पिछले साल की तुलना में 42% अधिक है, लेकिन जून तिमाही के मुकाबले 18% कम है।

हालांकि ब्रोकरेज ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के लगभग 422.5 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है, और EBITDA मार्जिन 15% के आसपास रहने की उम्मीद है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Net Profit) भी 199.30 करोड़ रहने का अनुमान जताया गया है, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹200.20 करोड़ से 1% कम है।

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में मजबूत बढ़त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें