PB Fintech Share Price : इंश्योरेंस कंपनियों ने कमीशन काटने की जानकारी PB फिनटेक को दे दी है। सूत्रों के मुताबिक कमीशन को लेकर कंपनी जल्द दोबारा मोलभाव कर सकती है। इस मुद्दे पर ज्यादा डिटेल के साथ CNBC-TV18 के यश जैन ने बताया कि PB फिनटेक का कमीशन घटेगा। इंश्योरेंस कंपनियों ने कमीशन काटने की जानकारी कंपनी को दे दी है।
