Get App

Bajaj Finance Shares: टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, 4% उछलकर बजाज फाइनेंस के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Bajaj Finance Shares: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयर आज रॉकेट बन गए और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में रीस्ट्रक्चरिंग के चलते आई है। जानिए कि टॉप लेवल पर क्या बदलाव हुए हैं जिसके चलते बजाज फाइनेंस के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 4:11 PM
Bajaj Finance Shares: टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव, 4% उछलकर बजाज फाइनेंस के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर
Bajaj Finance में टॉप लेवल पर लीडरशिप में बड़े बदलाव हुए हैं। एमडी राजीव जैन 1 अप्रैल से तीन साल के लिए वाइस चेयरमैन बनेंगे। वहीं डिप्टी एमडी अनूप कुमार साहा को नया एमडी बनाया जाएगा।

Bajaj Finance Shares: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयर आज रॉकेट बन गए और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में रीस्ट्रक्चरिंग के चलते शेयर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी ने एमडी राजीव जैन को प्रमोट कर 1 अप्रैल से तीन साल के लिए वाइस चेयरमैन बनाने को मंजूरी दी है। इसके अलावा डिप्टी एमडी अनूप कुमार साहा को कंपनी ने एमडी बनाने की मंजूरी दी है। निवेशकों ने टॉप के मैनेजेरियल पोस्ट पर इन बदलाव को पॉजिटिव तरीके से लिया। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 4.50 फीसदी उछलकर 9070.00 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन मजबूती अब भी बनी हुई है। मुनाफावसूली के चलते आज यह 2.62 फीसदी की तेजी के चलते 8907.40 रुपये पर बंद हुआ है।

Bajaj Finance में क्या हुए हैं बदलाव?

बजाज फाइनेंस में टॉप लेवल पर लीडरशिप में बड़े बदलाव हुए हैं। एमडी राजीव जैन 1 अप्रैल से तीन साल के लिए वाइस चेयरमैन बनेंगे। वहीं डिप्टी एमडी अनूप कुमार साहा को नया एमडी बनाया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी की सिफारिशों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 मार्च 2025 को हुई बैठक में इन बदलावों को मंजूरी दी है। राजीव जैन की बात करें तो उनका मौजूदा कार्यकाल 31 मार्च 2025 को खत्म होगा तो अनूप कुमार साहा का मौजूदा कार्यकाल 31 मार्च 2028 तक खत्म होना था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें