Bajaj Finance Shares: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयर आज रॉकेट बन गए और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में रीस्ट्रक्चरिंग के चलते शेयर 4 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी ने एमडी राजीव जैन को प्रमोट कर 1 अप्रैल से तीन साल के लिए वाइस चेयरमैन बनाने को मंजूरी दी है। इसके अलावा डिप्टी एमडी अनूप कुमार साहा को कंपनी ने एमडी बनाने की मंजूरी दी है। निवेशकों ने टॉप के मैनेजेरियल पोस्ट पर इन बदलाव को पॉजिटिव तरीके से लिया। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 4.50 फीसदी उछलकर 9070.00 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन मजबूती अब भी बनी हुई है। मुनाफावसूली के चलते आज यह 2.62 फीसदी की तेजी के चलते 8907.40 रुपये पर बंद हुआ है।