Dealing Room Check: अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी और निफ्टी बैंक में उछाल नजर आया। मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। डॉक्टर लाल पैथ के अच्छे नतीजों के बाद हेल्थकेयर शेयरों को पंख लगे। लाल पैथ 6% के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। अपोलो हॉस्पिटल भी बना निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर बना। रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई। गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर करीब 5% उछला। DLF और ओबेरॉय में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। MRF के नतीजे शानदार रहे। नतीजे के बाद शेयर में हल्की कमजोरी नजर आई। इधर कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन डीलिंग रूम्स मे दो स्टॉक्स में हलचल देखने को मिली। आज डीलर्स ने बजाज फाइनेंस और इंडिगो के शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को दांव लगाने की सलाह दी।