Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 2 फीसदी मजबूत हुए। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म Emkay Global के रुझान के चलते है जिसने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म के दिए टारगेट के हिसाब से मौजूदा लेवल पर भी पैसे लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। आज BSE पर यह 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 7327.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7417.00 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसे कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 31 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि चार ने होल्ड रेटिंग और तीन ने सेल रेटिंग दी है।