Get App

Bajaj Finance में इन तीन कारणों से पैसे लगाने की सलाह, ब्रोकरेज ने यह टारगेट किया फिक्स

Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के शेयर आज 2 फीसदी मजबूत हुए। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म Emkay Global के रुझान के चलते है जिसने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरजे फर्म के दिए टारगेट के हिसाब से मौजूदा लेवल पर भी पैसे लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। ब्रोकरेज ने तीन वजहों से इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 24, 2024 पर 4:29 PM
Bajaj Finance में इन तीन कारणों से पैसे लगाने की सलाह, ब्रोकरेज ने यह टारगेट किया फिक्स
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक Bajaj Finance के शेयरों की हालिया गिरावट के चलते निवेश के लिए आकर्षक बन गया है।

Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 2 फीसदी मजबूत हुए। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म Emkay Global के रुझान के चलते है जिसने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म के दिए टारगेट के हिसाब से मौजूदा लेवल पर भी पैसे लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। आज BSE पर यह 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 7327.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7417.00 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसे कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 31 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि चार ने होल्ड रेटिंग और तीन ने सेल रेटिंग दी है।

Bajaj Finance का कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ने बजाज फाइनेंस के लिए 9 हजार रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। यह टारगेट मौजूदा लेवल से करीब 23 फीसदी अपसाइड है। पिछले साल 25 अप्रैल 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 5933 रुपये पर थे। इस लेवल से 6 महीने में यह 38 फीसदी से अधिक उछलकर 6 अक्टूबर 2023 को 8,190.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से फिलहाल यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।

Emkay Global ने क्यों दी खरीदारी की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें