Bajaj Finserv Share Price: डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 16 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाले हैं। इस लिस्टिंग से पहले 13 सितंबर को बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में इंट्राडे में 3 प्रतिशत की तेजी दिखाई दी। बाद में शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस के मालिकाना हक वाली कंपनी है। इसका IPO 11 सितंबर को क्लोज हुआ।
