Get App

Bajaj Housing Finance की लिस्टिंग से पहले 2% उछला बजाज फाइनेंस का शेयर, बजाज फिनसर्व ने छुआ 52 वीक का नया हाई

Bajaj Finance Share Price: जून 2024 के आखिर तक बजाज फिनसर्व में प्रमोटर्स के पास 60.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं बजाज फाइनेंस में 54.70 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक महीने में बजाज फिनसर्व के शेयर की कीमत 22 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत 17 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है

Ritika Singhअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 3:57 PM
Bajaj Housing Finance की लिस्टिंग से पहले 2% उछला बजाज फाइनेंस का शेयर, बजाज फिनसर्व ने छुआ 52 वीक का नया हाई
उम्मीद जताई जा रही है कि 16 सितंबर को Bajaj Housing Finance का शेयर निवेशकों का पैसा लिस्टिंग के दिन ही डबल कर सकता है।

Bajaj Finserv Share Price: डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 16 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने वाले हैं। इस लिस्टिंग से पहले 13 सितंबर को बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयरों में इंट्राडे में 3 प्रतिशत की तेजी दिखाई दी। बाद में शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस के मालिकाना हक वाली कंपनी है। इसका IPO 11 सितंबर को क्लोज हुआ।

ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी पहले ही उम्मीद जता चुकी है कि Bajaj Housing Finance की शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग से Bajaj Finance का शेयर 5% उछल सकता है। मैक्वेरी के एनालिस्ट्स का यह भी मानना है कि इससे दूसरी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की रीरेटिंग हो सकती है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बजाज फाइनेंस के शेयरों में आई तेजी से लगता है कि मैक्वेरी का अनुमान सही साबित होने वाला है।

उम्मीद जताई जा रही है कि 16 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत कर सकती है और निवेशकों का पैसा लिस्टिंग के दिन ही डबल कर सकती है। investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये के ऊपर 80.50 रुपये या 115 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर 150.5 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं।

Bajaj Finserv ने क्रिएट किया 52 वीक का नया हाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें