Bajaj ग्रुप की कंपनी दे रही ₹65 का इंटरिम डिविडेंड, 25 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

Bajaj Holdings & Investment Dividend: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 21 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था। उससे पहले 110 रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया था। इस तरह वित्त वर्ष 2024 के लिए BHIL की ओर से कुल 131 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Sep 22, 2024 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Holdings & Investment Limited का इंटरिम डिविडेंड 10 अक्टूबर को या उसके आसपास डिस्पैच कर दिया जाएगा।

Dividend Share: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड (BHIL) अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 65 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने वाली है। इसकी घोषणा कंपनी के बोर्ड की 12 सितंबर की मीटिंग के बाद की गई थी। डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 25 सितंबर 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि यह इंटरिम डिविडेंड 10 अक्टूबर को या उसके आसपास डिस्पैच कर दिया जाएगा। BHIL, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के तौर पर रजिस्टर्ड है। भारतीय रिजर्व बैंक के रेगुलेशंस के मुताबिक इसे एक 'सिस्टेमेटिकली इंपोर्टेंट नॉन-डिपॉजिट टेकिंग NBFC' के तौर पर क्लासिफाई किया गया है।

BHIL की Bajaj Auto और Bajaj Finserv में कितनी हिस्सेदारी


BHIL दरअसल एक निवेश कंपनी है। इसका फोकस अपने निवेश पर डिविडेंड इंट्रेस्ट और मुनाफे के माध्यम से इनकम हासिल करने पर है। यह अपनी आय के लिए काफी हद तक इक्विटी और डेट मार्केट्स पर निर्भर है। BHIL की Bajaj Auto में 33.43 प्रतिशत और Bajaj Finserv में 39.29 प्रतिशत और Maharashtra Scooters में 51 प्रतिशत रणनीतिक हिस्सेदारी है।

Bajaj Holdings & Investment Limited शेयर 3 महीने में 35% मजबूत

बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 20 सितंबर को 11125.95 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर ने 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 11,325.60 रुपये क्रिएट किया। कंपनी का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपये पर है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। पिछले 3 महीनों में शेयर की कीमत करीब 35 प्रतिशत और एक साल में करीब 54 प्रतिशत बढ़ी है। बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Multibagger Stock: 4 साल में ₹1 लाख के बने ₹96 लाख, शेयर ने दिया 9500% का बंपर रिटर्न

जून तिमाही में मुनाफा 14% बढ़ा

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 28 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 133.76 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 104.07 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 14 प्रतिशत बढ़कर 1,610.46 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2023 तिमाही में 1,415.50 करोड़ रुपये था। कुल खर्च बढ़कर 69.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। वित्त वर्ष 2024 में BHIL का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,648.69 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7,267.21 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

टेबलवेयर बनाने वाली कंपनी दे रही ₹10 का डिविडेंड, 23 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Sep 22, 2024 3:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।