Dividend Share: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड (BHIL) अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 65 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने वाली है। इसकी घोषणा कंपनी के बोर्ड की 12 सितंबर की मीटिंग के बाद की गई थी। डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 25 सितंबर 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
