Bajel Projects Stock Price: बजाज ग्रुप की कंपनी बजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में 13 दिसंबर को 20 प्रतिशत की तेजी आई और 294.05 रुपये पर अपर सर्किट लगा। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे सोलापुर ट्रांसमिशन लिमिटेड से महाराष्ट्र में नए 400/220KV सोलापुर सबस्टेशन के एस्टेबिलिशमेंट के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) वर्क को लेकर गुड्स और सर्विसेज की सप्लाई के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है।