Balaji Amines में 12% का उछाल, 19 दिन पहले एक्सचेंजों को दी थी सफाई

Balaji Amines Share Price: मेथिल और एथिल एमाइंस और उनके एमाइड और हाइड्रोक्लोराइड बनाने वाली कंपनी बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर करीब 12 फीसदी उछल गए। बालाजी एमाइंस के शेयरों की यह तेजी ऐसे समय में है जब 19 दिन पहले कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरों की तेजी को लेकर सफाई दी थी

अपडेटेड Dec 26, 2023 पर 7:53 PM
Story continues below Advertisement
इस महीने के शुरुआती दिनों में Balaji Amines के शेयर 16 फीसदी के ऊपर चढ़े थे। इस पर एक्सचेंजों ने कंपनी से 7 दिसंबर को जवाब मांगा था कि वॉल्यूम एक्टिविटी क्यों बढ़ रही है। इसे लेकर कंपनी ने सफाई दी थी कि यह पूरी तरह से मार्केट सेंटिमेंट के हिसाब से ही हो रहा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Balaji Amines Share Price: मेथिल और एथिल एमाइंस और उनके एमाइड और हाइड्रोक्लोराइड बनाने वाली कंपनी बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) के शेयर आज इंट्रा-डे में BSE पर करीब 12 फीसदी उछल गए। बालाजी एमाइंस के शेयरों की यह तेजी ऐसे समय में है जब 19 दिन पहले कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरों की तेजी को लेकर सफाई दी थी। कंपनी ने 7 दिसंबर को सफाई दी थी और उससे पहले इस महीने के शुरुआती कारोबारी दिनों में बालाजी एमाइंस के शेयर 16 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह BSE पर करीब 12 फीसदी उछलकर 2649.00 रुपये पर पहुंच गया था। मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह थोड़ा नरम होकर 10.40 फीसदी की मजबूती के साथ 2612.75 रुपये पर बंद हुआ है।

    शेयरों की तेजी को लेकर कंपनी ने क्या दी थी सफाई

    इस महीने के शुरुआती दिनों में बालाजी एमाइंस के शेयर 16 फीसदी के ऊपर चढ़े थे। इस पर एक्सचेंजों ने कंपनी से 7 दिसंबर को जवाब मांगा था कि वॉल्यूम एक्टिविटी क्यों बढ़ रही है। इसे लेकर कंपनी ने सफाई दी थी कि कंपनी से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी या इवेंट नहीं है जिसका बाजार नियामक सेबी के रेगुलेशन 30 के मुताबिक खुलासा करना जरूरी है। शेयरों की तेजी को लेकर कंपनी ने सफाई दी कि यह पूरी तरह से मार्केट सेंटिमेंट के हिसाब से ही हो रहा है।


    RBI के आदेश पर भागे निवेशक, 4% टूट गए Bajaj Finance और RBL Bank के शेयर

    Balaji Amines के शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है?

    बालाजी एमाइंस के शेयर इस महीने बेतहाशा स्पीड से भाग रहे हैं लेकिन अभी भी यह एक साल के हाई से करीब 6 फीसदी डाउनसाइड है। पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को यह एक साल के हाई 2,773.70 रुपये पर था। इस हाई से 5 महीने में यह 32 फीसदी से अधिक फिसलकर 22 मई 2023 को एक साल के निचले स्तर 1,872.90 रुपये पर आ गया था। इस निचले स्तर से 39 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Dec 26, 2023 7:53 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।