बाजार में फिलहाल हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स करीब 90 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 76,900 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 38 अंक यानी 0.16 फीसदी तेजी के साथ 23,440 के आसपास नजर आ रहा है। बाजार में आज किन शेयरों में देखने को मिल सकता है एक्शन और कहां आ सकती है तेजी इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि आज HDFC LIFE, L&T फाइनेंस, सैंको गोल्ड और हैवेल्स पर फोकस रह सकता है। वहीं, बलरामपुर चीनी और गुजरात गैस में तेजी देखने को मिल सकती है।
