Get App

बलरामपुर चीनी और गुजरात गैस नई तेजी के लिए तैयार, HDFC LIFE और हैवेल्स पर भी रहे नजर: अनुज सिंघल

कल खराब खबर पर HDFC LIFE के शेयर ने बॉटम बनाया था। सरेंडर वैल्यू बढ़ने की खबर पर स्टॉक में निचले स्तरों से खरीदारी आई थी। हैवेल्स बढ़ी हुई डिमांड पूरा करने के लिए क्षमता विस्तार करेगी। घिलोठ और श्रीसिटी यूनिट में क्षमता विस्तार करेगी। दोनों यूनिट से सालाना 15 लाख AC उत्पादन का लक्ष्य है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 11:00 AM
बलरामपुर चीनी और गुजरात गैस नई तेजी के लिए तैयार, HDFC LIFE और हैवेल्स पर भी रहे नजर: अनुज सिंघल
बलरामपुर चीनी में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। स्टॉक ने 200 WMA से सपोर्ट लिया है। शेयर 50 और 100 WMA के ऊपर निकल गया है

बाजार में फिलहाल हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स करीब 90 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 76,900 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 38 अंक यानी 0.16 फीसदी तेजी के साथ 23,440 के आसपास नजर आ रहा है। बाजार में आज किन शेयरों में देखने को मिल सकता है एक्शन और कहां आ सकती है तेजी इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि आज HDFC LIFE, L&T फाइनेंस, सैंको गोल्ड और हैवेल्स पर फोकस रह सकता है। वहीं, बलरामपुर चीनी और गुजरात गैस में तेजी देखने को मिल सकती है।

कल खराब खबर पर HDFC LIFE के शेयर ने बॉटम बनाया था। सरेंडर वैल्यू बढ़ने की खबर पर स्टॉक में निचले स्तरों से खरीदारी आई थी। इस साल बीमा शेयरों की हाल पर नजर डाले तो HDFC Life ने 8 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, ICICI Pru ने 12 फीसदी, Max Fin ने 3.5 फीसदी और SBI Life ने 1.2 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

L&T फाइनेंस पर नजर (ग्रीन सिगनल)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें