Banco Products Share price: बैनको प्रोडक्ट्स इंडिया के शेयरों में आज 14 नवंबर को तूफानी तेजी आई और शेयर 20 प्रतिशत की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। NSE पर दोपहर 1 बजे के करीब, शेयर एनएसई पर 19.99 फीसदी की उछाल के साथ 840 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह तेजी सितंबर तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन और बोनस शेयर के ऐलान के बाद आई है।