ग्लोबल मंदी का डर सुबह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। सुबह के सौदों में बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सुबह के शुरुआती सौदों में निफ्टी के लूजर्स हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स शामिल रहे। हिंडाल्कों में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जबकि आयशर मोटर और टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की कमजोरी नजर आई। ऐसे बाजार में भी कमाई के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने चार ट्रेड सुझाये। इसमें निवेशकों के लिए शुभम अग्रवाल द्वारा एक सस्ता ऑप्शन, राजेश पालवीय द्वारा एक एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉक सुझाया गया। इसके अलावा चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला स्टॉक कविता जैन ने सुझाया और नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप फंडा स्टॉक सुझाया।