Bandhan Bank Share price: प्राइवेट सेक्टर का बैंक बंधन बैंक (BANDHAN BANK) का शेयर में आज हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 480 फीसदी बढ़ा है, प्रोविजनिंग में भी तिमाही आधार पर कमी आई है। हालांकि ब्याज से कमाई साढ़े 3 परसेंट से ज्यादा घटी है। 09.38 बजे के आसपास बंधन बैंक का शेयर एनएसई पर 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है, नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने भी स्टॉक को अलग-अलग रेटिंग दी है। आइए डालते हैं एक नजर।
