Get App

Bandhan Bank Share: मुनाफे में तगड़े उछाल के बाद भी शेयर में दिखी सुस्ती, ब्रोकरेज की भी बटी राय, क्या करना चाहिए अब निवेश

Bandhan Bank Share price: प्राइवेट सेक्टर का बैंक बंधन बैंक का शेयर में आज हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 480 फीसदी बढ़ा है, प्रोविजनिंग में भी तिमाही आधार पर कमी आई है। हालांकि ब्याज से कमाई साढ़े 3 परसेंट से ज्यादा घटी है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड May 02, 2025 पर 10:11 AM
Bandhan Bank Share: मुनाफे में तगड़े उछाल के बाद भी शेयर में दिखी सुस्ती, ब्रोकरेज की भी बटी राय, क्या करना चाहिए अब निवेश
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने स्टॉक पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि Q4 नतीजे कमजोर रहे है। हालांकि H2 FY26 से सुधार का अनुमान है।

Bandhan Bank Share price: प्राइवेट सेक्टर का बैंक बंधन बैंक (BANDHAN BANK) का शेयर में आज हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 480 फीसदी बढ़ा है, प्रोविजनिंग में भी तिमाही आधार पर कमी आई है। हालांकि ब्याज से कमाई साढ़े 3 परसेंट से ज्यादा घटी है। 09.38 बजे के आसपास बंधन बैंक का शेयर एनएसई पर 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है, नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने भी स्टॉक को अलग-अलग रेटिंग दी है। आइए डालते हैं एक नजर।

चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने स्टॉक पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि Q4 नतीजे कमजोर रहे है। हालांकि H2 FY26 से सुधार का अनुमान है। MFI पर दबाव से स्लिपेजेज, क्रेडिट कॉस्ट ऊंचा रहेगा। NON-MFI कारोबार को बढ़ाने पर बैंक का फोकस है। दरों में कटौती से फायदा होगा। मौजूदा वैल्युएशन वाजिब हैं। जिसके चलते जेफरीज ने स्टॉक को "Buy" रेटिंग के रूख को बरकरार रखा है। और टारगेट प्राइस को 185 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 195 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

वहीं नोमुरा ने स्टॉक पर "NEUTRAL" रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 165 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। नोमुरा ने कहा कि कमजोर तिमाही रही है। RoA/RoE का आउटलुक सुस्त रहा है। नोमुरा के मुताबिक छोटी अवधि में रिटर्न पर दबाव रहने की आशंका है।

कैसे रहे नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें