Bandhan Bank Stock Price: बंधन बैंक के शेयरों में 28 अक्टूबर को 10 प्रतिशत की शानदार तेजी आई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में बैंक की दमदार परफॉरमेंस ने शेयर में जान फूंकी। तिमाही के दौरान बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 937.44 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 721.16 करोड़ रुपये था। ब्याज से आय बढ़कर 5,500 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 4,492 करोड़ रुपये थी।
