Get App

Stock To Buy: बॉटम बना सकता है आज ये बैंकिंग शेयर, इस ज्वेलरी शेयर पर भी दिखेगा एक्शन

अनुज सिंघल का कहना है कि Q2 के तिमाही अपडेट अच्छे है। स्टॉक Stock To Buy: बना सकता है। उनका कहना है कि 170-180 रुपये के स्तर पर स्टॉक हमेशा बॉटम बनाता नजर आया है। जिसके चलते आज इस स्टॉक में खरीदारी की राय होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 9:32 AM
Stock To Buy: बॉटम बना सकता है आज ये बैंकिंग शेयर, इस ज्वेलरी शेयर पर भी दिखेगा एक्शन
अनुज सिंघल का कहना है कि Q2 के तिमाही अपडेट अच्छे है। कुल डिपॉजिट 27.2% बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये रही है।

Stock To Buy:  04 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,050 के आसपास रहा। वहीं, सेंसेक्स 809 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि आज यानी 07 अक्टूबर को ग्लोबल बाजार की चाल भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत दे रही है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी में कोई भी पोजीशन लेने की जल्दी में नहीं रहें। पहले घंटे पर नजर रखें और फिर देखें क्या करना है। दोनों तरफ के ट्रेड आज काम कर सकते हैं। दूसरे हाफ में आज बड़ा ट्रेड आज लॉन्ग की तरफ आ सकता है । पहले हाफ में बाजार काफी volatile रह सकता है। 24,900 होल्ड हुआ तो दूसरे हाफ में बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है।

वहीं बैंक निफ्टी पर उन्होंने कहा कि निफ्टी में कोई भी पोजीशन लेने की जल्दी में नहीं रहें। पहले घंटे पर नजर रखें और फिर देखें क्या करना है। दोनों तरफ के ट्रेड आज काम कर सकते हैं। दूसरे हाफ में आज बड़ा ट्रेड आज लॉन्ग की तरफ आ सकता है । पहले हाफ में बाजार काफी volatile रह सकता है। 24,900 होल्ड हुआ तो दूसरे हाफ में बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है।

ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

फोकस में टाइटन (neurtal)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें