Get App

बैंक निफ्टी के जनवरी में 50,000 का स्तर पार करने की उम्मीद नहीं, IT इंडेक्स पार कर सकता है पिछला हाई

शेयर बाजार का 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत चव्हाण का मानना है कि बेंचमार्क इंडेक्स की चाल कैसी भी रहे लेकिन आईटी सेक्टर के निकट अवधि में बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है। उन्होनें कहा "हमें उम्मीद है कि आईटी इंडेक्स जल्द ही 37,000-38,000 तक पहुंच जाएगा और 39,500 के अपने पिछले हाई को भी चुनौती देता दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2024 पर 1:03 PM
बैंक निफ्टी के जनवरी में 50,000 का स्तर पार करने की उम्मीद नहीं, IT इंडेक्स पार कर सकता है पिछला हाई
समीत ने कहा कि ब्रॉडर मार्केट से उन्हें केआरबीएल पसंद है। इस स्टॉक में फिर से तेजी आने के शुरुआती संकेत दिखाना शुरू हो गए हैं

अगर हम अगले कुछ महीनों के नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी के 50,000 मील का पत्थर पार करने की पूरी संभावना दिख रही है। लेकिन अब तक आई जोरदार तेजी को देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि ये जनवरी में ही इस प्रतिमान को हासिल कर लेगा। इतनी कम अवधि में बैंक निफ्टी का 50,000 का स्तर पार करना संभव नहीं लग रहा है। ये बातें एंजेल वन के समीत चव्हाण ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही है। यहां हम आपके लिए इस साक्षात्कार का संपादित अंश दे रहे हैं।

एफएमसीजी इंडेक्स में दिखेगी जोरदार तेजी

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा रुझान को देखते हुए लगता है कि आने वाले हफ्ते में निफ्टी एफएमसीजी अगर 58,000 - 59,000 की ओर बढ़ता दिख सकता है। लेकिन अगर इस इंडेक्स को 60,000 और उससे आगे के मील के लेवल तक पहुंचना है, तो हेवीवेट काउंटर आईटीसी को भी इस तेजी में शामिल होने की जरूरत है।

शेयर बाजार का 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत चव्हाण का मानना है कि बेंचमार्क इंडेक्स की चाल कैसी भी रहे लेकिन आईटी सेक्टर के निकट अवधि में बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है। उन्होनें कहा "हमें उम्मीद है कि आईटी इंडेक्स जल्द ही 37,000-38,000 तक पहुंच जाएगा और 39,500 के अपने पिछले हाई को भी चुनौती देता दिखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें