अगर हम अगले कुछ महीनों के नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी के 50,000 मील का पत्थर पार करने की पूरी संभावना दिख रही है। लेकिन अब तक आई जोरदार तेजी को देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि ये जनवरी में ही इस प्रतिमान को हासिल कर लेगा। इतनी कम अवधि में बैंक निफ्टी का 50,000 का स्तर पार करना संभव नहीं लग रहा है। ये बातें एंजेल वन के समीत चव्हाण ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही है। यहां हम आपके लिए इस साक्षात्कार का संपादित अंश दे रहे हैं।
