बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर & CIO, गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार में एक पॉजिटिव वेल्थ इफेक्ट देखने को मिल रहा है। जीएसटी की दरों में कटौती से इनकम इफेक्ट देखने को मिला, जिसके चलते कहीं ना कहीं कंजम्पशन में बूस्ट नजर आया है। धनतेरस पर टू-व्हीलर गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिली है। यहीं वजह है कि आगे हमें कंजम्पशन नंबर्स सरप्राइस देते नजर आ सकते है । जिसके चलते पोर्टफोलियो में कंजम्पशन शेयरों का वेटेज बढ़ाना चाहिए।
