Get App

बैंक निफ्टी में 54146 के ऊपर ही दिखेगी तेजी, निफ्टी में मुनाफे के लिए इन लेवल पर दें ध्यान

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक कल टूटा, 54000 पार करने में नाकाम रहा, 200 DEMA फिर टेस्ट हुआ। 54000 कॉल में जोरदार राइटिंग, 53500 पुट्स में भरोसा नहीं। 53000 यानि 50 WEMA पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स देखने को मिला। इसका मतलब साफ तौर पर बेचें और रैली में बेचें

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 7:38 AM
बैंक निफ्टी में 54146 के ऊपर ही दिखेगी तेजी, निफ्टी में मुनाफे के लिए इन लेवल पर दें ध्यान
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 24650 के ऊपर तेजी का ट्रेड मिला, 20 DEMA भी टेस्ट हुआ। 20 DEMA से फिसले, FIIs ने ऊपरी स्तरों से फिसला।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24613-24661 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24718-24751/24827 पर है। वहीं पहला बेस 24471-24510 पर है जबकि बड़ा बेस 24343/24381-24410 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 24650 के ऊपर तेजी का ट्रेड मिला, 20 DEMA भी टेस्ट हुआ। 20 DEMA से फिसले, FIIs ने ऊपरी स्तरों से फिसला। सेक्टोरल मूव अच्छे थे लेकिन बैंकों के बिना चलना मुश्किल है। इंडेक्स काफी फंसे हुए जोन में, यहां ट्रेड लेना मुश्किल WILL 100/10/20/50 DEMA पर है।

उन्होंने आगे कहा कि 24600-24700-24800 जोन पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली। 24500 पुट में सबसे ज्यादा OI, इसके बाद 24000 पुट में ज्यादा OI पर रहा। शुरुआती फोकस पहले बेस और पहले रजिस्टेंस के बीच , इसी जोन को ट्रेड करें। निफ्टी बैंक अहम इंडिकेटर, इसने पहला बेस तोड़ा तो निफ्टी पर दबाव बनेगा। निफ्टी ने पहला रजिस्टेंस या पहला बेस तोड़ा तो दूसरे रजिस्टेंस या दूसरे बेस तक जा सकते हैं।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें