BoB Shares: दिग्गज पीएसयू बैंक बीओबी के दिसंबर तिमाही के नतीजे पर आज शेयर टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने गुरुवार 30 जनवरी को तिमाही नतीजे जारी किए थे और आज शुक्रवार 31 जनवरी को शेयर धड़ाम हो गए। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस घटा दिया, इसने भी शेयरों पर काफी दबाव बनाया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 4.07 फीसदी की गिरावट के साथ ₹213.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.10 फीसदी टूटकर एक साल के निचले स्तर ₹211.10 पर आ गया था। पिछले साल 3 जून 2024 को यह ₹298.45 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।