Get App

BoB Shares: Q3 में बढ़ा प्रॉफिट और इनकम, फिर क्यों शेयर आए एक साल के निचले स्तर पर?

BoB Shares: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में Bank of Baroda (BoB) का मुनाफा और इनकम बढ़ गया। इसके बावजूद नतीजे आने के अगले कारोबारी दिन आज शेयर इतनी तेज से नीचे गिरे कि यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया। जानिए कि नतीजे में ऐसा क्या रहा, जिसने शेयरों पर बिकवाली का दबाव बनाया और आगे क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 5:44 PM
BoB Shares: Q3 में बढ़ा प्रॉफिट और इनकम, फिर क्यों शेयर आए एक साल के निचले स्तर पर?
BoB Shares: दिग्गज पीएसयू बैंक बीओबी (Bank of Baroda) के दिसंबर तिमाही के नतीजे पर आज शेयर टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गए।

BoB Shares: दिग्गज पीएसयू बैंक बीओबी के दिसंबर तिमाही के नतीजे पर आज शेयर टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने गुरुवार 30 जनवरी को तिमाही नतीजे जारी किए थे और आज शुक्रवार 31 जनवरी को शेयर धड़ाम हो गए। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस घटा दिया, इसने भी शेयरों पर काफी दबाव बनाया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 4.07 फीसदी की गिरावट के साथ ₹213.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.10 फीसदी टूटकर एक साल के निचले स्तर ₹211.10 पर आ गया था। पिछले साल 3 जून 2024 को यह ₹298.45 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

आखिर क्यों टूटे BoB के शेयर?

बैंक ऑफ बड़ौदा का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.6 फीसदी बढ़कर 4837 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। गुरुवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जारी नतीजे में बैंक ने खुलासा किया कि दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय ₹31,416 करोड़ से बढ़कर ₹34,676 पर पहुंच गई। ग्रॉस एनपीए भी सालाना आधार पर 3.08 फीसदी से गिरकर 2.43 फीसदी और नेट एनपीए 0.70 फीसदी से फिसलकर 0.59 फीसदी पर रह गया। इन सब पॉजिटिव के बावजूद झटका ये लगा कि इसकी नेट इंटेरेस्ट इनकम अनुमान से कम रही और साथ ही नेट इंटेरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 2 फीसदी गिर गया। दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटेरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 2.8 फीसदी बढ़कर 11,417 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके चलते ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस घटा दिया और शेयरों को करारा शॉक लगा और यह फिसल गया।

Bank of Baroda में निवेश का अब क्या है टारगेट प्राइस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें