Bank of Baroda Share Price: बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के बदले रुझान पर आई है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा के न सिर्फ रेटिंग में कटौती की है बल्कि टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 217.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.81 फीसदी फिसलकर 216.05 रुपये के भाव तक आ गया था। इसे कवर करने वाले 37 एनालिस्ट्स में से 28 ने खरीदारी, 7 ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी हुई है। बैंक ने मंगलवार को कारोबारी नतीजे जारी किए थे और दिसंबर तिमाही की तुलना में स्लिपेज और राइटऑफ में उछाल के चलते यह 10 फीसदी से अधिक टूट गया था।