Get App

Bank of Baroda Share Price: नोमुरा ने इस कारण टारगेट प्राइस में की कटौती, 3% से अधिक टूट गए शेयर

Bank of Baroda Share Price: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा की रेटिंग कम की और टारगेट प्राइस में कटौती की तो इसके शेयर आज धड़ाम से गिर गए। बिकवाली के दबाव में यह 3 फीसदी से अधिक टूट गया। ब्रोकरेज ने अपने रुझान में यह बदलाव मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर किया है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 08, 2025 पर 3:59 PM
Bank of Baroda Share Price: नोमुरा ने इस कारण टारगेट प्राइस में की कटौती, 3% से अधिक टूट गए शेयर
Bank of Baroda के शेयर पिछले साल 3 जून 2024 को 298.45 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।

Bank of Baroda Share Price: बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए। इसके शेयरों में बिकवाली की यह आंधी मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के बदले रुझान पर आई है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा के न सिर्फ रेटिंग में कटौती की है बल्कि टारगेट प्राइस को भी घटा दिया है। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 217.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.81 फीसदी फिसलकर 216.05 रुपये के भाव तक आ गया था। इसे कवर करने वाले 37 एनालिस्ट्स में से 28 ने खरीदारी, 7 ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी हुई है। बैंक ने मंगलवार को कारोबारी नतीजे जारी किए थे और दिसंबर तिमाही की तुलना में स्लिपेज और राइटऑफ में उछाल के चलते यह 10 फीसदी से अधिक टूट गया था।

Bank of Baroda की रेटिंग में नोमुरा ने क्यों की कटौती?

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है बैंक की मार्च तिमाही कमजोर रही और नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) पर इसका आउटुलक भी नरम पड़ रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा का अनुमाव है कि वित्त वर्ष 2026 में इसका मार्जिन वित्त वर्ष 2025 के लेवल पर बना रहेगा। केंद्रीय बैंक आरबीआई की तरफ से दरों में कटौती की संभावनाओं पर इसके मार्जिन पर दबाव बने रहने के आसार हैं। ऐसे में नोमुरा ने बैंक के मार्जिन आउटलुक में वित्त वर्ष 2026 के लिए 0.18 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 के लिए 0.14 फीसदी की कटौती की है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने EPS (प्रति शेयर कमाई) में भी वित्त वर्ष 2026 के लिए 8 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 के लिए 10 फीसदी की कटौती की है। नोमुरा ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी है और टारगेट प्राइस को 265 रुपये से घटाकर 235 रुपये कर दिया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें