Bank stocks : बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी फिलहाल 24350 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। 29 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में निजी और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक ने शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी को सपोर्ट दिया। एसबीआई के साथ-साथ मिडकैप बैंकों यूको बैंक, सेंट्रल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अच्छा सपोर्ट दिया। फिलहाल अब बैंक शेयरों में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है।