Get App

Union Budget में इंफ्रा पर फोकस से बैंकिंग स्टॉक चमके, म्यूचुअल फंड भी कर रहे जोरदार खरीदारी

हम ऐसे बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयरों की सूची दे रहे हैं, जिनको पिछले तीन महीनों में एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीम्स में सबसे अधिक संख्या में जोड़ा गया है। इन फंड हाउसों को अब बैंक शेयरों निवेश से फायदा होने की उम्मीद है। ये आंकड़े दिसंबर 2022 तक के हैं जो ACEMF से लिए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2023 पर 4:42 PM
Union Budget में इंफ्रा पर फोकस से बैंकिंग स्टॉक चमके, म्यूचुअल फंड भी कर रहे जोरदार खरीदारी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 15 नई स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। ये कुल 21 म्यूचुअलफंड स्कीमों में शामिल है

वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023 के ऐलान के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड कटेगरी में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के फंड सबसे ज्यादा रिटर्न देते नजर आए हैं। हालांकि बैंकिंग सेक्टर को लाभ पहुंचाने के लिए कोई सीधा ऐलान नहीं किया गया है। लोकिन जानकारों का कहना है कि कैपेक्स और दूसरे सेक्टर्स से संबंधित घोषणाओं का बैंकिंग सेक्टर पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट क्रांति बथिनी (Kranthi Bathini) का कहना है कि इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेक्स खर्च पर काफी जोर दिया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के बैंक भी तमाम इंफ्रा परियोजनाओं के लिए पैसा उधार देते हैं। ऐसे में आगे बैंकिंग सेक्टर के लिए ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं।

यहां हम ऐसे बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयरों की सूची दे रहे हैं, जिनको पिछले तीन महीनों में एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीम्स में सबसे अधिक संख्या में जोड़ा गया है। इन फंड हाउसों को अब बैंक शेयरों निवेश से फायदा होने की उम्मीद है। ये आंकड़े दिसंबर 2022 तक के हैं जो ACEMF से लिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें