Get App

Banking Stocks : बेहतर मुनाफे के लिए बैंकिंग स्टॉक की है तलाश? तो इन मल्टीबैगर शेयरों पर रखें नज़र, 6 महीने में दे चुके हैं 110% रिटर्न

मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंकों का प्रदर्शन बेहतर रहा है और उनकी कमाई में तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में कर्नाटक बैंक, साउथ इंडियन बैंक और यूको बैंक के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर आप निवेश के लिए बैंकिंग शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो इन शेयरों पर नज़र रख सकते हैं

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 5:07 PM
Banking Stocks : बेहतर मुनाफे के लिए बैंकिंग स्टॉक की है तलाश? तो इन मल्टीबैगर शेयरों पर रखें नज़र, 6 महीने में दे चुके हैं 110% रिटर्न
भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आज लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है।

Banking Stocks : भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आज लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है। आज बुधवार को सेंसेक्स करीब 927 अंक टूटकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में 272 अंकों की गिरावट देखी गई है। बैंकिंग शेयरों की बात करें तो आज इसमें भी खुब बिकवाली देखी गई। हालांकि इसे शेयर खरीदने के मौके के रूप में भी देखा जा सकता है। मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंकों का प्रदर्शन बेहतर रहा है और उनकी कमाई में तेजी देखने को मिली है।

अगर आप निवेश के लिए बैंकिंग शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो इन शेयरों पर नज़र रख सकते हैं। पिछले 6 महीने में कर्नाटक बैंक, साउथ इंडियन बैंक और यूको बैंक के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

South Indian Bank

प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक को दिसंबर तिमाही में 102.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसे 50 करोड़ का घाटा हुआ था। वहीं, सितंबर तिमाही में बैंक को 223 करोड़ का मुनाफा हुआ था। बैंक की कुल ऑपरेटिंग इनकम में सालाना आधार पर 13 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह 1,671 करोड़ से लगभग बढ़कर 1,898 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आज यह शेयर 16.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है और पिछले 6 महीने में इसने अपने निवेशकों को 110 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें