Banking Stocks : भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आज लगातार चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है। आज बुधवार को सेंसेक्स करीब 927 अंक टूटकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में 272 अंकों की गिरावट देखी गई है। बैंकिंग शेयरों की बात करें तो आज इसमें भी खुब बिकवाली देखी गई। हालांकि इसे शेयर खरीदने के मौके के रूप में भी देखा जा सकता है। मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंकों का प्रदर्शन बेहतर रहा है और उनकी कमाई में तेजी देखने को मिली है।