Gold Price: सोने की कीमतों में सोमवार 22 सितंबर को तेजी देखने को मिली। MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहा है। MCX पर सोने में 850 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 1.11 लाख रुपये के पार निकला है। जबकि MCX पर चांदी में करीब 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दिखा रहा है। दरअसल, निवेशकों की खरीदारी और ग्लोबल मार्केट में मजबूती से घरेलू बाजार में कीमती धातुओं को बड़ा सहारा मिला है। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 0.68% बढ़कर 1,10,597 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि वायदा बाजार में चांदी 1.72% बढ़कर 1,32,070 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।