Get App

बैंकों की सेहत करीब एक दशक में सबसे अच्छी, फिर बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट की क्या है वजह?

बैकों की वित्तीय सेहत करीब एक दशक में सबसे अच्छी है। इसका पता RBI की रिपोर्ट से चलता है। RBI की फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों का ग्रॉस एनपीए सितंबर 2024 में घटकर 2.6 फीसदी पर आ गया, जो 12 साल में सबसे कम है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 12:38 PM
बैंकों की सेहत करीब एक दशक में सबसे अच्छी, फिर बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट की क्या है वजह?
IIFL की रिपोर्ट में बैंकों की वैल्यूएशन के बारे में कहा गया है कि यह महंगा नहीं है। कई एनालिस्ट्स भी इस बारे में बता चुके हैं।

इंडियन स्टॉक मार्केट्स में बीते 5 महीनों में आई गिरावट की एक बड़ी वजह हाई वैल्यूएशन रही है। दूसरे बाजारों के मुकाबले वैल्यूएशन ज्यादा होने की वजह से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इंडियन मार्केट में बिकवाली की है। लेकिन, बैंकिंग स्टॉक्स की वैल्यूएशन ठीक रही है। नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) कई सालों के निचले स्तर पर है। प्रॉफिट ग्रोथ अच्छी है। फिर बैंकिंग स्टॉक्स में क्यों गिरावट आई है?

बैंक निफ्टी बीते 6 महीनों में 4 फीसदी गिरा

बीते 6 महीनों में Bank Nifty 4 फीसदी गिरा है। इस दौरान Nifty 50 में करीब 10 फीसदी गिरावट आई है। इसका मतलब है कि बैंकिंग स्टॉक्स में कम गिरावट आई है। ऐसा लगता है कि बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट की वजह बैंकों का खराब प्रदर्शन नहीं है बल्कि यह है कि बड़ी गिरावट के बीच इनवेस्टर्स स्टॉक्स में फर्क नहीं कर पाते हैं। खासकर तब जब मार्केट की वजह ग्लोबल फैक्टर्स हों। अगर बैंकों की वित्तीय सेहत की बात की जाए तो यह कम से कम दशक में सबसे अच्छा है।

ग्रॉस एनबीए बीते 12 सालों में सबसे कम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें