BD Industries IPO Listing: बीडी इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज BSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसका आईपीओ को ओवरऑल 1.81 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹108 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹108.90 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई खास लिस्टिंग गेन (BD Industries Listing Gain) नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों की और झटका तब लगा, जब शेयर ₹109 की ऊंचाई तक जाकर टूट गए। टूटकर यह ₹108.00 (BD Industries Share Price) पर आ गया। दिन के आखिरी में यह ₹108.20 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक अब 0.19% मुनाफे में हैं।
