Get App

Bearish Market: बाजार का सेंटीमेंट काफी बिगड़ा, अनुज सिंघल से जानें क्या टूटेगा हाल का निचला स्तर?

Bearish Market: अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार का अबतक का पैटर्न काफी bearish है। एक बड़ी गिरावट के बाद 2 दिन की रैली हुई। 2 दिन की रैली ठीक 20 DEMA पर जाकर रुकी है। पिछले 2 दिन से वापस बाजार में मंदड़िए हावी हुए है जबकि 2 दिन की रैली में सिर्फ रिटेल ने माल खरीदा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 8:46 AM
Bearish Market: बाजार का सेंटीमेंट काफी बिगड़ा, अनुज सिंघल से जानें क्या टूटेगा हाल का निचला स्तर?
निफ्टी बैंक अबतक अक्टूबर का निचला स्तर है 100 DEMA होल्ड कर रहा है। पहला सपोर्ट 51,100-51,200 (100 DEMA)पर है

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि  बाजार का अबतक का पैटर्न काफी bearish है। एक बड़ी गिरावट के बाद 2 दिन की रैली हुई। 2 दिन की रैली ठीक 20 DEMA पर जाकर रुकी है। पिछले 2 दिन से वापस बाजार में मंदड़िए हावी हुए है जबकि 2 दिन की रैली में सिर्फ रिटेल ने माल खरीदा है। F&O में रिटेल ने भरकर लॉन्ग जोड़े, FIIs ने बिकवाली की है। अब 23,500 का 200 DMA भी करीब दिखता है। बाजार का सेंटिमेंट काफी बिगड़ चुका है। 24,500 जबतक पार नहीं हो, हर रैली में बिकवाली आएगी।

बाजार में क्या करें निवेशक?

अनुज सिंघल ने कहा कि SIP और DIP का फॉर्मूला भूलना नहीं है। अपनी SIP रोकने का ये सबसे खराब समय है। 3 कैटेगरी के शेयरों की लिस्ट तैयार करें। कैटेगरी 1, जिन कंपनियों के नतीजे बेहद शानदार आ रहे हैं, ऐसे शेयरों को हर गिरावट में खरीदें। कैटेगरी 2: रिलेटिव मजबूती वाले शेयरों पर फोकस करें, जो शेयर कमजोर बाजार में 52 Week Low High बना रहे हैं वो अगले लीडर होंगे। वहीं कैटेगरी 3: उन मजबूत कंपनियों पर फोकस करें जो मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कई अच्छी कंपनियां cyclically खराब नतीजों के चलते गिरी हैं। अगर आपको लगता है कि ये कंपनियां बाउंस बैक कर सकती हैं तो उनको खरीदें। इस बाजार में कई अच्छी कंपनियां 30-40% गिर चुकी हैं।

बाजार में क्या करें ट्रेडर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें