बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार का अबतक का पैटर्न काफी bearish है। एक बड़ी गिरावट के बाद 2 दिन की रैली हुई। 2 दिन की रैली ठीक 20 DEMA पर जाकर रुकी है। पिछले 2 दिन से वापस बाजार में मंदड़िए हावी हुए है जबकि 2 दिन की रैली में सिर्फ रिटेल ने माल खरीदा है। F&O में रिटेल ने भरकर लॉन्ग जोड़े, FIIs ने बिकवाली की है। अब 23,500 का 200 DMA भी करीब दिखता है। बाजार का सेंटिमेंट काफी बिगड़ चुका है। 24,500 जबतक पार नहीं हो, हर रैली में बिकवाली आएगी।
