निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो हिंद जिंक, इंफो एज, एलएंडटी फाइनेंस, बीएसई और डॉ रेड्डीज के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एंजेल वन, सीडीएसएल, इटरनल, एसजेवीएन और ग्लेनमार्क फार्मा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि डिक्सन टेक, टीवीएस मोटर, बैंक ऑफ बड़ौदा, फिनिक्स मिल्स और फेडरल बैंक में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि आरबीएल बैंक, हुडको, सोनी बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन, एनसीसी और इंडसइंड बैंक में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा कम्युनिकेशन, जिंदल स्टेनलेस, सीजी पावर और मैक्स एस्टेट्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
