Get App

बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Jindal Stainless के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 677 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Jindal Stainless के शेयर में 692 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 669 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 5:32 PM
बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी
Max Estates पर Market Expert नीरज दीवान ने 517 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो हिंद जिंक, इंफो एज, एलएंडटी फाइनेंस, बीएसई और डॉ रेड्डीज के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एंजेल वन, सीडीएसएल, इटरनल, एसजेवीएन और ग्लेनमार्क फार्मा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि डिक्सन टेक, टीवीएस मोटर, बैंक ऑफ बड़ौदा, फिनिक्स मिल्स और फेडरल बैंक में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि आरबीएल बैंक, हुडको, सोनी बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन, एनसीसी और इंडसइंड बैंक में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा कम्युनिकेशन, जिंदल स्टेनलेस, सीजी पावर और मैक्स एस्टेट्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का सस्ता ऑप्शनः Tata Communication

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि Tata Communication के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1720 के स्ट्राइक वाली कॉल 34.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 54/60 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 19 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Jindal Stainless Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Jindal Stainless के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 692 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 669 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 677 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें