Get App

बाजार खुलने से पहले दिग्गजों ने इन स्टॉक्स पर खेला दांव, आज दिन भर इनमें रहेगी जोरदार हलचल

United Spirits पर NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने बाजार खुलने पहले आज का बिग ट्रेड बताया। उन्होंने कहा कि इस दिग्गज शेयर में 1431 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1460 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस पर 1410 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 9:31 AM
बाजार खुलने से पहले दिग्गजों ने इन स्टॉक्स पर खेला दांव, आज दिन भर इनमें रहेगी जोरदार हलचल
Nestle India पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा कहा कि इसमें 2551रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2590 से 2600 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं

कल 21 अगस्त को वोलेटाइस मार्केट में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए है। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी और बैंक इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, टेलीकॉम और मीडिया में 0.5-1 फीसदी की बढ़त हुई है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई है। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में डिविस लैब्स, टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी शामिल रहे। इस बीच आज बाजार खुलने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने सीएनबीसी-आवाज़ पर कुछ ऐसे स्टॉक्स में ट्रेडिंग करने की सलाह दी जिसमें आज दिन भर जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का बिग ट्रेड - Nestle India

प्रकाश गाबा ने बाजार खुलने से पहले आज एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 2590 से 2600 के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 2551 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 2550 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का बिग ट्रेड - Titan

सब समाचार

+ और भी पढ़ें