BEL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि रॉकेट की स्पीड से उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के पॉजिटिव रुझान पर आई जिसने बीईएल के शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस करीब 41 फीसदी बढ़ा दिया। इस वजह से बीईएल के शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया। इसके चलते आज बीएसई पर यह 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 383.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 1.71 फीसदी उछलकर 389.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।