Get App

BEL के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, UBS ने 40% बढ़ाया टारगेट प्राइस तो बढ़ी खरीदारी

BEL Shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रेटिंग अपग्रेड कर दी है। सिर्फ यही नहीं, ब्रोकरेज फर्म ने इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके चलते बीईएल के शेयरों की खरीदारी बढ़ी और आज उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। चेक करें इसमें निवेश का अब नया टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 23, 2025 पर 4:00 PM
BEL के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, UBS ने 40% बढ़ाया टारगेट प्राइस तो बढ़ी खरीदारी
BEL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि रॉकेट की स्पीड से उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

BEL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में आज खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि रॉकेट की स्पीड से उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के पॉजिटिव रुझान पर आई जिसने बीईएल के शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस करीब 41 फीसदी बढ़ा दिया। इस वजह से बीईएल के शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया। इसके चलते आज बीएसई पर यह 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 383.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 1.71 फीसदी उछलकर 389.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

BEL में निवेश का अब क्या है टारगेट प्राइस?

यूबीएस को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के बीच बीईएल के ऑर्डर बुक में काफी तेजी दिख सकती है जो इसके अपग्रेड के लिए सबसे अहम कारक रहा। ब्रोकरेज के मुताबिक करीब 2.4 लाख करोड़ रुपये का लॉन्ग-टर्म ऑर्डर पाइपलाइन जल्द ही ऑर्डर्स में बदल सकता है। यूबीएस के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया जंग में आकाश मिसाइल सिस्टम, आईएसीसी कंट्रोल सिस्टम, एल70 गन अपग्रेड, शिल्का वेपन्स सिस्टम और रडार्स ने अपना दम साबित कर दिया है और अब कंपनी के देशी-विदेशी बाजारों से नए और रिपीट ऑर्डर्स मिल सकते हैं।

कमाई में तेज ग्रोथ की उम्मीद और अगले तीन साल में ऑर्डर बुक में तेज उछाल के आसार पर डिफेंस स्पेस में बीईएल अब यूबीएस का सबसे पसंदीदा स्टॉक बन गया है। अपने हालिया अर्निंग्स कॉल में बीईएल ने उम्मीद जताई थी कि इस वित्त वर्ष में इसे 27 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल सकता है। वहीं क्विक रिएक्शन सर्फेस-टू-एयर मिसाइल ऑर्डर को मिलाकर ऑर्डरबुक 30 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें