Get App

BEL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹537 करोड़ के नए ऑर्डर, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को ₹537 करोड़ के नए डिफेंस ऑर्डर मिले हैं। मजबूत ऑर्डर बुक और शानदार तिमाही नतीजों के बीच शेयरों में एक्शन की उम्मीद है। क्या BEL अब भी खरीदने लायक है?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 6:21 PM
BEL Share Price: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹537 करोड़ के नए ऑर्डर, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?
BEL का शेयर बुधवार को BSE पर 1.22% बढ़कर ₹390.60 पर बंद हुआ।

BEL Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 16 मई 2025 के बाद से अब तक ₹537 करोड़ के ताजा ऑर्डर मिले हैं। इन नए कॉन्ट्रैक्ट्स में कम्युनिकेशन उपकरण, एडवांस शिपबोर्न कॉम्पोजिट कम्युनिकेशन सिस्टम, जैमर, सॉफ्टवेयर, सिम्युलेटर अपग्रेड्स, स्पेयर पार्ट्स, टेस्ट रिग्स और इससे जुड़ी सेवाएं शामिल हैं। नवरत्न कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को दी।

BEL ने कहा कि ये ऑर्डर BEL के डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे। साथ ही, इन नए ऑर्डर से कंपनी की रणनीतिक और ऑपरेशनल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की पकड़ को और मजबूत होगी।

मजबूत ऑर्डर बुक और तगड़ा मुनाफा

BEL की ऑर्डर बुक 1 अप्रैल 2025 तक ₹71,650 करोड़ की थी, जो भविष्य में कंपनी की मजबूत एक्जीक्यूशन विजिबिलिटी को बताती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें